विद्यालय प्रबंधन को भिजवाई पढ़ाई सामग्री के साथ साइकिल व फीस

बिन पिता के छात्र को समाजसेवी ने लिया गोद

- अब से लेकर भविष्य तक की पढ़ाई की ली पूरी जिम्मेदारी

- विद्यालय प्रबंधन को भिजवाई पढ़ाई सामग्री के साथ साइकिल व फीस

फोटो परिचय- (5) गोद लिए छात्र को समाजसेवी की भेजी गई सामग्री व साइकिल भेंट करते प्रबंधक।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। क्षेत्र के ओपी यादव इंटर कॉलेज बिलंदा में कक्षा 8 में पढ़ रहे छात्र चंद्रेश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय संजय मिश्रा को वरिष्ठ समाजसेवी संतोष तिवारी ने गोद लिया और विद्यालय प्रबंधक अवधेश प्रताप सिंह यादव की अगुवाई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। समाजसेवी ने छात्र चंद्रेश मिश्रा को शिक्षण सहायता सामग्री व साल भर की फीस विद्यालय में जमा कराई। सामग्री कॉपी किताब, बैग, टिफिन, ड्रेस, स्टडी मेज और एक रेंजर साइकिल विद्यालय प्रबंधक अवधेश प्रताप सिंह यादव ने छात्र को सौंपी।

वरिष्ठ समाजसेवी संतोष तिवारी निजी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए। श्री तिवारी का कहना रहा कि वह छात्र चंद्रेश मिश्रा की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। भविष्य में पैसे के अभाव में चंद्रेश मिश्रा की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। हरसंभव मदद की जाएगी। प्रबंधक ने पूरी फीस की जानकारी आदि लेने के बाद वर्तमान फीस उपलब्ध कराई। इसके अतिरिक्त समाजसेवी ने कहा कि भविष्य में अन्य छात्र और छात्राओं की भी ऐसे ही मदद की जाएगी। जिससे पैसे के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और वह भविष्य में कुछ अच्छा कर सके। एक अच्छे इंसान के साथ-साथ घर की पूरी जिम्मेदारी भी उठाएं। वही प्रबंधक और विद्यालय के सभी शिक्षकों व कई अभिभावकों ने समाजसेवी के इस कार्य की सराहना की प्रबंधक ने छात्र चंद्रेश मिश्रा से कहा कि वह मन लगाकर पढ़ें। किसी भी प्रकार से उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होने पाएगी। विद्यालय प्रबंधक समेत सभी शिक्षकों अभिभावकों ने समाजसेवी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अंशु सिंह सिंगर, अमर क्रांति फाउंडेशन की अध्यक्ष सौम्या पटेल, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, रामसूरत मौर्या, मुलायम सिंह यादव, चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा, रोहित यादव, मारूफ, रानी यादव, अनीता, ज्योति, रचना, शिवकुमार विश्वकर्मा, प्रियंका उपस्थित रहीं।

Azra News

Azra News

Next Story