नेकी की किताब बैंक बना जरूरतमंद विद्यार्थियों का सहारा

नेकी की किताब बैंक बना जरूरतमंद विद्यार्थियों का सहारा

फोटो परिचय- किताब बैंक से किताब लेते जरूरतमंद विद्यार्थी।

ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। नेकी की दीवार बैंक के बाद जरूरतमंदो की सहायता के लिए युवाओं के संगठन युवा विकास समिति ने अब नेकी की किताब बैंक बनाने की पहल शुरू की है। जो कि जिलाधिकारी आवास के सामने गाँधी पार्क में किताब बैंक बनाई है। प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा की निवेदन पर अब लोग बी फार्मा तक की किताबें इकट्ठा कर यहां पहुंचा रहे हैं।

अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि महंगाई के दौर में स्कूल व कॉलेज की किताबें खरीद पाना सभी के लिए संभव नहीं है। जिससे हजारो बच्चों की पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है। विद्यार्थी के अगली कक्षा में प्रवेश के बाद उसकी किताबें बेकार हो जाती हैं। अधिकतर इन किताबों को रद्दी में बेच देते हैं। जिससे रद्दी वाला इन्हें नष्ट कर देता है और हर बार नई पुस्तकों के प्रकाशन पर खर्च होता है। इससे पेड़ों की अधिक कटाई होती है। इस अभियान से पर्यावरण को बचाने के प्रति भी जागृति आएगी। किताब बैंक में छात्र अपनी पुरानी किताबें भेंट कर जाते हैं और जरूरतमंद छात्र यहां से निःशुल्क किताबें लेते हैं। समिति द्वारा लोगों से पुरानी किताबे इकट्ठा कर यहां तक पहुँचाने की भी योजना बनाई गई है। फिलहाल इस प्रयास की चारों और सराहना हो रही है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष आफताब, शनि श्रीवास्तव, अमन दीक्षित, सुशील, मुकेश, संजय दत्त द्विवेदी उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story