चुनावी वादे के अनुरूप प्रदेश में 450 रूपये का गैस सिलेंडर मुहैया कराये जाने की मांग

कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

- चुनावी वादे के अनुरूप प्रदेश में 450 रूपये का गैस सिलेंडर मुहैया कराये जाने की मांग

फोटो परिचय- एसडीएम को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। चुनावी वादे को पूरा कराये जाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर प्रदेश में 450 रूपये का गैस सिलेंडर मुहैया कराये जाने की मांग की गई।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां गैस के दामों को लेकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि डबल इंजन का जुमला देने वाली भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में सरकार के होते हुए भी आम जनमानस को महंगे दामों पर गैस सिलेंडर खरीदने पर मजबूर किया है जबकि वह छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 450 और 500 रुपए प्रति गैस सिलेंडर देने का चुनावी घोषणा पत्र में दावा कर रही है। इस बात से भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर हो रहा है। राजस्थान व छत्तीसगढ़ में किये जा रहे चुनावी वादे के अनुरूप उत्तर प्रदेश में भी आम जनमानस को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराने की मांग की गई। श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में सबसे महंगी गैस 1000 के आसपास कर रखी है। जिससे गृहणियों को घर चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है यदि वास्तव में चुनावी जुमले के अनुरूप भाजपा सरकार इस बात के प्रति गंभीर है कि वह सस्ता गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना चाहती है तो उत्तर प्रदेश में भी साढ़े चार सौ रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराए। धरना प्रदर्शन में सुधाकर अवस्थी, हेमलता पटेल, चंद्र प्रकाश लोधी, इशरत खान, संतोष कुमारी शुक्ला, वीरेंद्र सिंह चौहान, संदीप साहू, एमएल श्रीवास, रामकरण सिंह, आशीष गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story