जिला अपराध निरोधक समिति ने गोष्ठी में किया जागरूक

जिला अपराध निरोधक समिति ने गोष्ठी में किया जागरूक

- समिति के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

फोटो परिचय- शील्ड के साथ खड़े सम्मानित पदाधिकारी एवं मंचासीन अतिथि।

फतेहपुर। जिला अपराध निरोधक समिति ने लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज में गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राधेश्याम गुप्ता, पूर्व विधायक विक्रम सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह मौजूद रहे। समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने समिति का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाते हुए परिचय पत्र वितरित किए। सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राधेश्याम गुप्ता, पूर्व विधायक विक्रम सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह को अंग वस्त्र पहनाकर प्रतीक देकर सम्मानित किया।

गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री राधेश्याम गुप्ता ने करते हुए कहा कि आम जनमानस को जागरूक करना होगा तभी अपराध में कमी आएगी। गोष्ठी में पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस के साथ अपराध निरोधक समिति जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए के सेतु का काम करती है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह ने समिति के पदाधिकारियों को पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देते हुए कहा कि हम सबको अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा ताकि कोई अपराधी न बन सके। सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

संचालन अरुण जायसवाल एडवोकेट ने किया। इस मौके पर हृदेश श्रीवास्तव, हरिओम रस्तोगी, राम सजीवन साहू, सतीश चंद्र शिवहरे, आचार्य विमलाकांत त्रिपाठी, केशव प्रसाद त्रिपाठी, शेर आलम, प्रमोद विक्रम, निर्भय गुप्ता एडवोकेट, जवाहर जायसवाल, अरुण जायसवाल एडवोकेट, कैलाश चंद पुरवार, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, दिवाकर जायसवाल, आचार्य रविशंकर, गणेश प्रसाद रस्तोगी, जितेंद्र त्रिवेदी, अजय कुमार जैन, राम प्रकाश सोनी, राकेश सोनी, सुधीर शिवहरे, वेद प्रकाश गुप्ता, सैयद आलम, फरहत अली, राकेश कुमार, आशीष अग्रहरि, मनोज सोनी के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story