डीएम-एसपी ने सदर कोतवाली में सुनी पीडितों की जन समस्याएं

डीएम-एसपी ने सदर कोतवाली में सुनी पीडितों की जन समस्याएं

फोटो परिचय- सदर कोतवाली मे पीड़ितों की समस्याएं सुनतीं डीएम व साथ में एसपी।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। शनिवार को जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ राजस्व विभाग की टीम ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर निस्तारण कराने का प्रयास किया। डीएम व एसपी ने भी अलग-अलग थानों में पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं गंभीरता से सुनकर निस्तारण का भरोसा दिलाया।

जिलाधिकारी सी इन्दुमति व पुलिस अधीक्षक उदय शंरक सिंह ने सदर कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होने जनसमस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर प्राप्त शिकायतों को समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। डीएम ने कहा कि शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्र को गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी ढंग से निस्तारण किया जाये। यदि निस्तारण में लापरवाही मिली तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त जमीनी विवाद शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाये। राजस्व व पुलिस की गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के शिकायतों को निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में चौकीदार की नियुक्ति नहीं है नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नियुक्ति की जाये। राजस्व लेखपालों को निर्देशित किया कि ग्रामों में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए। वही कोतवाली का निरीक्षण कर और दिशा निर्देश दिए। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने खागा कोतवाली में पीडितो की जन समस्याए सुनी। इसी तरह जनपद के सभी थानों में जनसमस्याओ को सुनकर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

Azra News

Azra News

Next Story