योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर किसानों को करें लाभान्वित: डीएम

योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर किसानों को करें लाभान्वित: डीएम

फोटो परिचय- बैठक में हिस्सा लेतीं डीएम सी. इन्दुमती व अन्य।

फतेहपुर। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, माइक्रो इरिगेशन पर मोर ड्राप मोर क्रॉप योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति कृषकों के हितार्थ औधानिक विकास (एससीपी) योजना, नमामि गंगे, फलोद्यान कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अनुमोदनार्थ जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

जिला उद्यान अधिकारी ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना माइकोइरीगेशन पर ड्रॉप मोर कॉप योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति कृषकों के हितार्थ औद्यानिक विकास (एससीपी) योजना, नमामि गंगे फलोद्यान कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन की विस्तृत जानकारी बैठक में दी। गत वर्ष के लाभार्थियों तथा वर्तमान वर्ष के लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया, जिला स्तरीय टास्क फोर्स के गठन पर चर्चा की गई। वित्तीय

वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना की स्वीकृति तथा कार्यक्रम/सामग्री के सत्यापन हेतु समिति गठित स्वीकृत करने के लिये अनुमोदन पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए जरूरतमंद कृषकों को लाभान्वित किया जाये। साथ ही निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष ससमय शतप्रतिशत पूर्ति कराना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डा. रमेश पाठक, एलडीएम, खाद्य अभिहित अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Updated On 6 Nov 2023 5:00 PM GMT
Azra News

Azra News

Next Story