मिशन शक्ति फेज-4 शक्ति दीदी अभियान की रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

महिलाएं किसी से कम नही अपने अधिकार को जाने-एडीजी

मिशन शक्ति फेज-4 शक्ति दीदी अभियान की रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

अफसरों ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

फोटो परिचय जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते एडीजी भानू भाष्कर।

ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। मिशन शक्ति अभियान के पेज-4 के तहत महिलाओ एवं बालिकाओ को जागरूक करने के उदेश्य से समूचे जनपद में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में गुरूवार को मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक भानू भाष्कर, पुलिस महानिरीक्षक चन्द्रप्रकाश जिलाधिकारी सी. इन्दुमति व पुसिल अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने पुलिस लाइन से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक भानू भाष्कर, पुलिस महानिरीक्षक चन्द्रप्रकाश जिलाधिकारी सी. इन्दुमति व पुसिल अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने शिरकत की। उन्होने कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं निर्भीक बनें और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। छात्राओं के स्वावलंबन के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। महिला पुलिसकर्मी (शक्ति दीदी) व पुरूष पुलिस

कर्मियों को शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में भेज कर विभिन्न स्कूल/कालेज, दुर्गा पण्डालो एवं गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं, बालिकाओं को खुद की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो 1090 वीमेन पॅावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइऩ, 102 स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत

जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में भी जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होने कहा कि जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम ने प्रमुख चौराहो एवं भीड-भाड वाले स्थानो एवं विद्यालय व कालेजो के आस-पास चेकिंग कर मनचलों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना) की जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही उन्होने कहाकि महिलाएं किसी से कम नही है वह अपने अधिकार को जाने और कोई परेशानी हो तो तत्काल पुलिस की मदद ले। इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ समेत छात्र-छात्राओ के अलावा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story