संविधान की रक्षा के लिए साथी एकजुट होकर करें काम: नरेश उत्तम

संविधान की रक्षा के लिए साथी एकजुट होकर करें काम: नरेश उत्तम

- अत्याचारी सरकार से देश व प्रदेश को दिलायेंगे निजात

- सपाईयों ने संविधान निर्माता बाबा साहब का मनाया परिनिर्वाण दिवस

फोटो परिचय- गोष्ठी को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस सपाईयों ने मनाया। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने संविधान की रक्षा के लिए सभी साथियों से एकजुट होकर काम करने की अपील की। उनका कहना रहा कि इस अत्याचारी सरकार से देश व प्रदेश को निजात दिलाई जायेगी।

शहर के शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय मंे बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव ने की। उपस्थित सपाईयों ने सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब ने हम सभी को एक वोट का अधिकार दिया जो मूल्य अमीर के वोट का है वही मूल्य गरीब के वोट का भी है। संविधान की रक्षा के लिए सभी साथी एकजुट होकर काम करें। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सभी लोग तन-मन से जुटकर एक-एक वोट बढ़ायेंगे तभी सपा के मत प्रतिशत में वृद्धि होगी। उन्होने कहा कि इस अत्याचारी सरकार से देश व प्रदेश को निजात दिलाई जायेगी। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को भारी जीत दिलाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। संविधान की रक्षा के लिए सभी साथी मजबूती के साथ अपना-अपना काम कर रहे हैं। संचालन जिला महासचिव चौधरी मंजर यार ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, चेयरमैन राजकुमार मौर्या, नफीस उद्दीन, वीरेंद्र यादव, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, महेंद्र बहादुर बच्चा, जगनायक सचान, मो. शहजादे, सुनील उमराव, प्रभात पटेल, राजू कुर्मी, डा. अमित पाल, तनवीर अहमद, नफीसा बानो, परन्नुम परवीन, अय्यूब खान, अनिल यादव, हाजी सिराज, ओवैस फारूकी, विनीत गिहार, भूरा गिहार, रौनक पासी, ओमकार, सुमित साहू, कामता प्रसाद, रणधीर सिंह भी मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story