डाकघर परिसर में हड़ताल पर बैठे कर्मचारी।

मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रही जीडीएस की हड़ताल

फोटो परिचय- डाकघर परिसर में हड़ताल पर बैठे कर्मचारी।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सात सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ यूनियन की प्रधान डाकघर में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। जिसमें उपस्थित कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज मुखर करते हुए शीघ्र ही सभी मांगों को पूरा किए जाने की मांग की।

जीडीएस के अध्यक्ष शिव सिंह, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव व सचिव राजीव सिंह के नेतृत्व में दूसरे दिन भी हड़ताल पर कर्मचारी डटे रहे। जिसमें मांग करते हुए कहा कि आठ घंटे काम व पेंशन सहित अन्य सरकारी लाभ दिया जाए, नियमित कर्मचारियों के समान एक जनवरी 2016 से टीआरसी का 12, 24 व 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तक वित्तिय उन्नयन सहित कमलेश चन्द समिति की सभी सकारात्मक सिफारिसों का तत्काल कार्यान्वयन किया जाये, समूह बीमा कवरेज को पाँच लाख तक बढ़ाया जाये, विभागीय कर्मचारियों के साथ समानता में जीडीएस ग्रेजवेटी में वृद्धि की जाये, एक सौ अस्सी दिनो तक की संवेतनिक अवकाश को आगे बढ़ाकर नगदीकरण किया जाये, जीडीएस व उनके परिवार को चिकित्सा सुविधा का प्रावधान किया जाये, सेवानिर्वहन लाभ योजना में जीडीएस व विभाग के योगदान को 3 प्रतिशत से बढाकर 10 प्रतिशत किया जाये और सभी सेवानिवृत जीडीएस को तदर्थ पेंशन प्रदान की जाये, सभी प्रोत्साहन योजनाओं व प्रणालियो को समाप्त करके जीडीएस द्वारा किये गये सभी कार्यों जैसे आईपीपीबी, पीएलआई, बचत योजनाएं एवं एमजीएन आरईएस को उनके कार्यभार मूल्याकंन में शामिल किया जाये, पांच घंटे के काम के लिए नियोजित नये कर्मचारियों को कार्यभार के आधार पर वार्षिक वेतन वृद्धि व टीआरसी जैसे देने के भेदभाव समाप्त किया जाये, सेवाओं को बढाने व तेज करने के लिए सभी शाखा कार्यालयों को लैपटॉप व प्रिन्टर ब्राडबैंड नेटवर्क पहुंचाने की व्यवस्था प्रदान की जाये। इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल रही।

Azra News

Azra News

Next Story