लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन वादों का अधिक से अधिक करायें निस्तारण

लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन वादों का अधिक से अधिक करायें निस्तारण

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणंजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में गुरूवार को मीटिंग कक्ष में प्रशासन स्तर के सभी अधिकारियो के साथ 09 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए बैठक आहूत की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला जज रणंजय कुमार वर्मा ने नगर पालिका से आये अधिकारियो को निर्देश दिया कि अपने स्तर से जन्म, मृत्यु पंजीयन, जलकर आदि से संबंधित प्री-लिटिगेशन वादो को अन्य सभी नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को यह निर्देश दे कि वह अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करे एवं इसी क्रम में तहसील स्तर से आये हुये तहसीलदारो एवं नायब तहसीलदारो को राजस्व एवं चकबन्दी से संबंधित विवादों को अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन वादो को निस्तारण कराये जाने एवं आम जनमानस को लाभ पहुॅचाये जाने हेतु निर्देशित किया। नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो0 अहमद खॉन ने पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में जलकर, श्रम विभाग एवं दूर संचार, राजस्व/चकबन्दी से सम्बन्धित प्री ट्रायल वादों को अधिकाधिक निस्तारित किये जाने के लिए सराहना की।

सभी से अपेक्षा किया कि सभी अपने स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा जलकर, श्रम वाद, दूर संचार एवं इलेक्ट्रिसिटी आदि से सम्बन्धित प्री ट्रायल वाद चिन्हित कर अधिकाधिक प्री-ट्रायल वादों को निस्तारित करें। ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आम जनमानस तक पहुॅचाए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अपर जिला जज/सचिव नित्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अविनाश त्रिपाठी, तहसीलदार सदर ईवेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार बिंदकी रवि कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका समीर कुमार कश्यप, अधिशाषी अभियन्ता दूर संचार विभाग विनय कुमार श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग राज मंगल सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग अनिल कुमार मिश्रा, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग राम नरेश, उपखण्ड तृतीय आदि उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story