उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तत्वाधान में बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कम्पनियो द्वारा स्टाल लगाकर कृषकों को बीजो का वितरण किया।

उद्यान विभाग ने किसानों को दिए निःशुल्क बीज

- किसानो की आय बढ़ाना : रमेश पाठक

फोटो परिचय- किसानों को बीज वितरित करते जिला उद्यान अधिकारी।

फतेहपुर। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तत्वाधान में बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कम्पनियो द्वारा स्टाल लगाकर कृषकों को बीजो का वितरण किया।

रविवार को कम्पनी गार्डन में जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश पाठक व प्रभारी अलंकृत उद्यान डॉ सुनील कुमार द्वारा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा औधोगिक विकास योजनांतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व अनुसूचित जाति जनजाति एससीसीपी राज्य सेक्टर के तत्वाधान में बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंडो अमेरिकन, एडवांटा एवं एडवांस बायोकेयर जैसी नामी गिरामी कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाकर कृषकों को टमाटर, लौकी, तरोई, करेला आदि का बीज वितरित किया गया। इस दौरान लगभग एक सैकड़ा से अधिक किसानो को सरकार की इस योजनाओं का लाभ दिलाया गया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश पाठक व प्रभारी अलंकृत उद्यान डॉ सुनील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों की आय को दुगनी किये जाने के संकल्प को देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों को लेकर अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं। उद्यान विभाग द्वारा किसानों को निःशुल्क बीज का वितरण कर उन्हें सब्ज़ियों आदि की उपज के लिए प्रेरित किया गया है। बताया कि विभाग द्वारा किसानों के लिये समय समय पर अनेक योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित कराने का कार्य किया जाता है। साथ ही बताया कि सेंटर आफ एक्सीलेंस में बीज देने पर किसानों को एक रुपये प्रति की दर से किसानों को पौध तैयार कर देने की सुविधा उप्लब्ध है। इस मौके पर वरिष्ठ उद्यान निरक्षक विजय चौरसिया, मो शब्बीर, उमा शंकर तिवारी आदि रहे।

Azra News

Azra News

Next Story