जोश परीक्षा के ज़रिए जयपुरिया स्कूल 35 लाख की देगा छात्रवृत्ति

जोश परीक्षा के ज़रिए जयपुरिया स्कूल 35 लाख की देगा छात्रवृत्ति

शीर्ष स्थान पर लाख, द्वितीय पर 51 व तृतीय पर 31 हज़ार का पुरस्कार व लैपटॉप

फोटो परिचय-जयपुरिया स्कूल में परीक्षा देते परीक्षार्थी।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। जयपुरिया स्कूल में जोश छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयांे के बच्चो ने प्रतिभाग किया। विद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को एक लाख रुपये व लैपटॉप के अलावा टॉप थ्री रैंकिंग वालो को क्रमशः 51 व 31 हज़ार तक के नगद पुरस्कारो से सम्मानित किया जाना है।

रविवार को मलवां स्थित जयपुरिया स्कूल मे जोश छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में महर्षि विद्या मंदिर, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, आरएस एक्सेल इंग्लिश एकेडमी, सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती ज्ञान मंदिर तथा बिंदकी, बकेवर और चौडगरा समेत अन्य विद्यालयों के कक्षा आठ व हाईस्कूल के बच्चो ने प्रतिभाग किया। बच्चों की प्रतिभा व लगन देखते ही बन रही थी उत्साह व आत्मविश्वास से लबरेज़ मेधावी बच्चों ने कहाकि इस तरह की परीक्षा से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है साथ ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में उन्हें आसानी भी होगी। जोश परीक्षा में 21वें स्थान से फाइनल परीक्षा में क्वॉलिफाई होने वाले मेधावियों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह भदौरिया द्वारा परीक्षा कक्षांे का निरीक्षण किया गया। प्रधानचार्य ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में छात्र-छात्राओं के लिये लाभकारी होगा। इस मौके पर मुख्य संबंध प्रबंधक जरीना अंजुम, शिल्पा सिंह रावत, शैक्षणिक समन्वयक हर्ष सिंह परिहार, वरीशा खान, मुख्य अनुशासन प्रभारी देवेन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Azra News

Azra News

Next Story