संयुक्त सामाजिक एकता मंच के आवाहन पर जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक लोगों ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया

ईवीएम के विरोध में संयुक्त सामाजिक एकता मंच का हल्ला बोल

- राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मत पत्र से चुनाव कराने की मांग

फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते संयुक्त सामाजिक एकता मंच के लोग।

फतेहपुर। संयुक्त सामाजिक एकता मंच के आवाहन पर जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक लोगों ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में मत पत्र से चुनाव कराए जाने की मांग की गई।

राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में बताया गया कि भारत बहुसंख्या आबादी वाला देश है। जिसमें बड़ी संख्या में अशिक्षित व अप्रशिक्षित लोग निवास करते हैं। ऐसी स्थिति में ईवीएम से सरकार चुनने में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ इस चुनाव मशीन से भारत के नागरिकों का विश्वास भी टूटता जा रहा है। विभिन्न सूचना पत्रों एवं इलेक्ट्रिक मीडिया में ईवीएम मशीन के हैक किये जाने की खबरें आती रहती हैं। जिससे जनता का लगातार इस मशीन पर अविश्वास बढता जा रहा है। साथ ही ईवीएम मशीन के साथ पिछले चुनाव में वीवीपीएटी मशीन लगाई गई थी वह भी मशीन गलत और अविश्वसनीय लोकतंत्र के लिए घातक साबित हो रही। राष्ट्रपति से मांग किया कि इस विषय को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को चुनाव प्रणाली से हटाकर मत पत्र से चुनाव कराने का आदेश पारित किया जाए।

इस मौके पर अश्विनी यादव एडवोकेट, डॉ अमित पाल, इंद्रजीत सिंह यादव एडवोकेट, धीरेंद्र मौर्य टीकू, वीरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, धीरेंद्र सिंह यादव, अजीत सिंह यादव, नीरज पाल, हेमंत तिलक एडवोकेट, चंद्रमणि भास्कर एडवोकेट, अभिलाष यादव, दिनेश पाल, डॉ रोहित पाल, दिलीप पाल, इंद्रराज पाल, दीपक कुमार एडवोकेट, फूल सिंह मौर्य, रजोल सविता, संकर लाल सविता, पुष्पेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, ज्ञान सिंह मौर्य, बाबूलाल करुणाकर एडवोकेट, उपेंद्र यादव एडवोकेट, भूपेंद्र यादव, सुनील उमराव एडवोकेट, जगनायक सचान एडवोकेट, जगदीश मौर्य एडवोकेट, सुनील यादव एडवोकेट भी मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story