सारे काम छोड़ दो, पहले जाकर वोट दो

सारे काम छोड़ दो, पहले जाकर वोट दो

- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुआ जागरूकता अभियान

फोटो परिचय- (6) जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एडीएम व स्वीप आइकान।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शन में स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर व माँ सरस्वती, भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि देकर मुख्य अतिथि ने किया। डॉ अनुराग ने मुख्य अतिथि को बैज अलंकृत कर शाल भेंट किया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे संदेशो के अच्छे संवाहक होते हैं इसलिए बच्चों के माध्यम से आमजनमानस को नए मतदाता बनने हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। स्वीप आइकॉन ने बताया कि फॉर्म 6 व वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से घर बैठे 18 या 18 से ऊपर सभी व्यक्ति मतदाता बन सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। फिर प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह को फॉर्म 6 व वोटर क्यूआर कोड पत्रक प्रदान किया। प्रधानाचार्य ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके बाद मतदाता जागरूकता रैली को अपर जिलाधिकारी, स्वीप आइकॉन व प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बैंड के साथ निकाली गई। सभी बच्चे पहले मतदान फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर अध्यापक महेश सिंह, योगेंद्र, पुनीत, अनुज सहित सभी अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

Azra News

Azra News

Next Story