राजनीति में भाजपा वैश्य समाज की करती उपेक्षा: डा. सुमंत - 22 जनवरी को पूरे देश में समाज उल्लासपूर्वक मनाएगा दीपोत्सव

राजनीति में भाजपा वैश्य समाज की करती उपेक्षा: डा. सुमंत

- 22 जनवरी को पूरे देश में समाज उल्लासपूर्वक मनाएगा दीपोत्सव

- वैश्य समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया सम्मानित

फोटो परिचय- प्रशस्ति पत्र व मेडल के साथ मेधावी छात्र व उपस्थित अतिथि।

फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने रविवार को वैश्य मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न बोर्डों के लगभग 385 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा अतिथियों ने शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर सभी छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। तत्पश्चात समारोह के दौरान वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात समाज के लोगों के बीच रखी।

कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्त, पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्त, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्त, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने दीप प्रज्जवलन कर व गांधी जी व खागा निवासी परिषद के स्तंभ स्व. हीरालाल के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। रामा देवी अग्रहरि बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने ईश वंदना व सरस्वती वंदना के साथ ही फूलों की होली खेली। कार्यक्रम के दौरान बिंदकी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू, नगर पंचायत खखरेरू अध्यक्ष ज्ञान चंद्र केशरवानी, नगर पंचायत बहुआ अध्यक्ष रेखा वर्मा सोनी को प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता करते हुए परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुप्त ने कहा कि वैश्य समाज का बहुसंख्यक वोट भाजपा को जाता है लेकिन भाजपा द्वारा राजनीति में इस समाज की उपेक्षा की जाती है। प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर मात्र दो सीटे वैश्य समाज के पास हैं जो समाज के हित में नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक हिस्सेदारी होनी चाहिए। उन्होने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन पर आगामी 22 जनवरी को पूरे देश में समाज के लोग दीपोत्सव बड़े ही उल्लास के साथ मनाएंगे। कार्यक्रम को पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्त, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने भी संबोधित किया। संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर कविता रस्तोगी, वंदना गुप्त, उमाशरन, संतोष गुप्त, संजय गुप्त, विनोद गुप्त, अजय गुप्त, नरेंद्र गुप्त, शैलेंद्र शरन सिम्पल, अमित गुप्त, गुड्डन जायसवाल, मोना ओमर, स्वाती ओमर, विपिन बिहारी शरन, विनय अग्रहरि, नारायण बाबू गुप्ता, मनीष गुप्ता, आनन्द गुप्ता, सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story