संविधान मानने वालों को देश की गद्दी पर पहुंचाये जनता: स्वामी

संविधान मानने वालों को देश की गद्दी पर पहुंचाये जनता: स्वामी

- जनविरोधी नीतियों का संचालन करने वालों को सबक सिखाएं लोग

- संविधान जागरूकता समारोह व राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का हुआ आयोजन

फोटो परिचय- कार्यक्रम को संबोधित करते विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। राष्ट्रीय बौद्ध चेतना संस्थान के तत्वाधान में संविधान दिवस, वीरांगना झलकारी बाई जयंती एवं गुरु नानक जयंती के अवसर पर संविधान जागरूकता समारोह एवं राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन पूर्व डिप्टी एसपी शिव स्वरूप की अध्यक्षता व कैलाश बौद्ध के संयोजन में संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि विधान परिषद के सदस्य एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश बीडी नकवी, पूर्व विधायक रामसजीवन निर्मल, विधायक ऊषा मौर्य, चेयरमैन राजकुमार मौर्य, मान सिंह पटेल राष्ट्रीय सचिव समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, केपी राहुल साहित्यकार, डॉ. सुनील दत्त, शालिनी पटेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मौसमी कोटार्य एवं एड अश्विनी यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केपी कोरी, एड चंद्रमणि भास्कर, एड इंद्रजीत यादव, डॉअमित पाल, मुन्ना लोधी, एड प्रभात पटेल, शंकरलाल सविता, ललित सैनी, रजोल सेन, राकेश कुमार, धुन्नु लाल, गुलजारीलाल आदि सामाजिक संगठनों के लोगों ने साथ और सहयोग किया। मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य एवं रामपाल गौतम ने जनता को संबोधित करते हुए संवैधानिक अधिकारों को जानने के लिए और उनकी रक्षा के लिए संविधानिक दायरे में रहते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था से संविधान को मानने वालों को देश की गद्दी पर पहुंचाने के लिए लोगों को आवाहन किया। जिससे इस देश के एससी/एसटी, ओबीसी, धर्म परिवर्तित अल्पसंख्यकों के मान सम्मान और स्वाभिमान के साथ-साथ लोकतंत्र की रक्षा हो सके। कार्यक्रम में जियालाल, लालदेवेंद्र पटेल, महेश कोरी, योगेश पासवान, रामचंद्र पाल फौजी, सुरेंद्र मौर्य, फूल सिंह मौर्य, राम सजीवन, मनोज प्रकाश, दिलीप पाल, दिनेश पाल, लालू मौर्य, रामकरण, राजकरण यादव, सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव, वीरेंद्र सिंह यादव, मनोज पासवान भी मौजूद रहे।

Updated On 27 Nov 2023 3:06 PM GMT
Azra News

Azra News

Next Story