सखी मानव सेवा समिति के सामाजिक सरोकार का कारवां, मंगलवार भिटौरा के गुरुकुल धाम में स्वेटर और शाल का वितरण किया। सर्द मौसम में गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खुश

गुरुकुल में विज्ञान व गणित भी जाएगी पढ़ाई

- सखी मानव सेवा समिति ने ओम घाट की संस्कारशाला में बांटे स्वेटर-शाल

फोटो परिचय- बच्चों को स्वेटर वितरित करते अतिथि।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। सखी मानव सेवा समिति के सामाजिक सरोकार का कारवां, मंगलवार भिटौरा के गुरुकुल धाम में स्वेटर और शाल का वितरण किया। सर्द मौसम में गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

स्वामी विज्ञानानंद महराज ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं जिस तरह का सामाजिक योगदान दे रही हैं। यह बहुत ही खुशी की बात है। संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी सर्वेश गुप्ता ने बताया कि संस्था के स्तर से गुरुकुल में एक शिक्षिका और दो शिक्षक की व्यवस्था कराई जाएगी। जो बच्चों को गणित और विज्ञान की शिक्षा देंगे। साथ ही संस्कार शाला भी आयोजित की जाएगी। संस्था प्रबंधक नमिता सिंह ने बताया कि हरसंभव प्रयास से सभी वर्ग के महिलाओं बच्चों वह जरूरतमंदों की मदद के लिए पॉप सदैव तत्पर है। अभी वस्त्र वितरण लगातार जारी रहेगा। हम चाहते हैं की कोई भी ठंड से बीमार न पड़े। समिति मदद करती रहेगी। स्वामी विज्ञानानंद ने बच्चों को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना आशीर्वाद और कुछ टिप्स दिए। आश्रम के सभी आचार्य और शिक्षिकाओं के अलावा तमाम गणमान्य एम संस्था पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ईशांत सिंह गरिमा

Azra News

Azra News

Next Story