कक्षा छह, आठ व दस के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

जयपुरिया में छात्रवृत्ति की द्वितीय जोश परीक्षा का आयोजन

- कक्षा छह, आठ व दस के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

फोटो परिचय- जयपुरिया में छात्रवृत्ति की द्वितीय परीक्षा देते विद्यार्थी।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के मुराइनटोला एवं मलवां स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में रविवार को जोश छात्रवृत्ति द्वितीय परीक्षा का शानदार आयोजन किया गया। परीक्षा में कक्षा 6, 8, 10 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख नगद एवं लैपटॉप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 51000 नगद एवं लैपटॉप, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 31000 एवं लैपटॉप व इसी प्रकार 21 वें स्थान से फाइनल परीक्षा में क्वॉलिफ़ाई होने तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।

परीक्षा में समस्त बोर्डाे द्वारा संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने बताया कि वे अत्यंत उत्साहित हैं और इस परीक्षा में प्रतिभाग करने से उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा तथा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने का उत्साह प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के साथ आए उनके अभिभावकों ने विद्यालय प्रांगण एवं विद्यालय का भ्रमण किया। कहा कि जयपुरिया स्कूल का माहौल उनके बच्चों में सकारात्मक सोच और ऊर्जा का संचार करेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह भदौरिया एवं हेड मास्टर सीजो वर्गीस ने विभिन्न कक्षों में आयोजित इस परीक्षा का निरीक्षण करते हुए बताया कि यह छात्रवृत्ति परीक्षा विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करने तथा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में उन्हें संबल प्रदान करने का कार्य करेगी। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य संबंध प्रबंधक जरीना अंजुम, शिल्पा सिंह रावत, तनुश्री, शैक्षणिक समन्वयक हर्ष सिंह परिहार, शबनम मोइन, प्रीति सिंह, वरीशा खान, मुख्य अनुशासन प्रभारी देवेन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story