दुकानदार नहीं ले रहे सिक्के, ग्राहक परेशान

दुकानदार नहीं ले रहे सिक्के, ग्राहक परेशान

- एक रूपए का छोटा सिक्का बंद होने की दुकानदार फैला रहे अफवाह

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा/फतेहपुर। कस्बे के अंदर बाजारों व ग्रामीण इलाकों की दुकानों में दुकानदार द्वारा एक और दो रूपए के सिक्के नहीं लेने से ग्राहकों में काफी रोष है। लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बैंक द्वारा भी सिक्का लेने में आनाकानी किया जा रहा है। जिससे आए दिन सिक्के को लेकर किच-किच देखने को मिलती रहती है। पिछले कई दिनों से सिक्के ग्राहकों एवं दुकानदारों के लिए सिरदर्द बन कर रह गया है। एक के छोटे सिक्के तो अफवाह के बाजार में ही गुम हो कर रह गए हैं जबकि एक रुपए के बड़े सिक्के को ना तो दुकानदार लेने के लिए तैयार रहते हैं और न ही ग्राहक हालत तो यह होकर रह गई है कि अब दो रूपए के सिक्के लेने में भी दुकानदारों को परेशानी हो रही है। जिससे लोगों को सिक्का दिग्भ्रमित कर रहा है। बाजार में भी सिक्कों की भरमार दिख रही है। इस संबंध में दुकानदारों का कहना है कि बैंक में सिक्के जमा लेने में आनाकानी किया जाता है तो वह लोग सिक्का लेकर क्या करेंगे। वहीं पीएनबी के बैंक प्रबंधक ने बताया कि बैंक में सिक्के जमा हो रहा है पर कर्मियों की कमी रहने के कारण सिक्का लेनदेन करने में परेशानी हो रही है। दूसरी बात उन्होंने कहा कि सिक्के बैंक में लेने के बाद अन्य दूसरे ग्राहक सिक्का लेने से इनकार कर देते हैं। जबकि इस मामले में कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह चंदेल का कहना है कि सिक्के को लेकर जो अफवाह है वह पूरी तरह निरर्थक है, यदि कोई व्यक्ति सिक्का लेने में आनाकानी करता है तो यह भारतीय मुद्रा का अपमान है ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Azra News

Azra News

Next Story