एआरटीओ व विद्युत वितरण खंड प्रथम में चला हस्ताक्षर अभियान

एआरटीओ व विद्युत वितरण खंड प्रथम में चला हस्ताक्षर अभियान

- फार्म-6 भरकर अधिक से अधिक मतदाता बनने पर दिया जोर

फोटो परिचय- एआरटीओ कार्यालय में शपथ दिलातीं एआरटीओ व अन्य।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान उप जिलाधिकारी शुभेंदु गोपाल व स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में आरटीओ ऑफिस व विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय में देश का फॉर्म फॉर्म-6 व मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्युत वितरण खण्ड प्रथम में उपखंड अधिकारी एमएम सिद्दीकी व सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पुष्पांजलि मित्रा गौतम ने फीता काटकर व सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर किया। साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया तत्पश्चात स्वीप आइकॉन व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने सभी कर्मचारियों व आमजनमानस को मतदाता शपथ भी दिलाई। स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग ने कहा कि सभी जागरूक बनें और 9 दिसंबर तक जो भी मतदाता नहीं बने हैं तत्काल देश का फॉर्म 6 भरकर मतदाता बनें। जनपद में महिला मतदाता पुरुष मतदाता की अपेक्षा कम है इसलिए मातृ शक्तियों को भी मतदाता बनाने हेतु जागरूक अवश्य करें। फॉर्म 8 से दिव्यांग बंधु मतदाता बन सकते हैं। साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर घर बैठे मतदाता बन सकते हैं। इस अवसर पर चन्द्रेश रायजादा लेखाकार, रामचन्द्र मौर्य कार्यालय अधीक्षक, विवेक, महताब, मोहित, अखिलेश, सुशील कुमार उमराव, अनुराग शुक्ला, दीपक सिंह, राशिद, महेंद्र मौर्य सहित सभी कर्मचारी व तमाम आमजनमानस उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story