ब्लाक संसाधन केंद्र में शिक्षकों ने बैठक कर बीईओ के जरिये सीएम को भेजा ज्ञापन

आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश का किया बहिष्कार

- ब्लाक संसाधन केंद्र में शिक्षकों ने बैठक कर बीईओ के जरिये सीएम को भेजा ज्ञापन

फोटो परिचय- बीईओ को ज्ञापन सौंपते शिक्षक।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। उतर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर महानिदेशक के व्यक्तिगत सिम व डाटा से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज किए जाने विषयक आदेश के बहिष्कार के संबंध में ब्लॉक संसाधन केंद्र हसवा में सैकड़ों शिक्षकों ने बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हसवा ब्लॉक अध्यक्ष शीरज दीक्षित एवं संचालन ब्लॉक मंत्री अवधेश साहू ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरुण द्विवेदी, राजेश वर्मा, नीरज गुप्ता, मीना बाजपेई, तारावती, सुमित शर्मा, गौरव सिंह, अभिनीत दीक्षित, रमेश कुमार, अरविंद शुक्ल, सर्वेश्वर कुमार, रितेश रस्तोगी, गिरजेश पांडेय, अमित वर्मा, तौफीक, अभिषेक शुक्ला, राजेश यादव, यशवंत सिंह, आशीष तिवारी, समरजीत, ज्ञानचंद, शनिकुमार, धीरेंद्र मौर्य, गिरीश कुमार, प्रगति सिंह, माया देवी, पंकज साहू, राजेश मौर्य, शिवकुमार, मंजू स्वर्णकार, अवधेश पाल, नरेंद्र लोधी, अमन मिश्र, ज्ञानेंद्र कुमार, रमेश कुमार, अरुण कुमार, यशवंत कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story