सर्वजातीय सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए दस जोड़े

सर्वजातीय सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए दस जोड़े

- वर-माला डालते ही बज रहे गीतों ने किया भाव-विभोर

- विधायक समेत भाजपा जिलाध्यक्ष ने नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद

फोटो परिचय- नवदंपतियों को आशीर्वाद देते भाजपाई व आयोजक।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज अमौली/फतेहपुर। धर्म संस्कार महोत्सव श्री विष्णु महायज्ञ एवं सर्वजातीय सामूहिक विवाह में दस युगलों ने वरमाला पहनाकर अपना जीवन साथी चुना और अग्नि के फेरे लिए। विभिन्न स्थानों से आये लोगों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद के साथ उपहार भी भेंट किए।

सोमवार को धर्म संस्कार महोत्सव श्री विष्णु महायज्ञ एवं सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें विनीता देवी संग सत्यम, ज्योति संग उत्तम, लक्ष्मी संग सोनू, उर्वशी संग दिलीप, सुषमा संग रमाकांत, पूजा संग संदीप, पूनम देवी संग सुनील कुमार, शिवानी संग राजेश कुमार, रीता संग नीलकांत व श्री कान्ती संग अनुज कुमार ने अग्नि के फेरे लिए। इन युगलों के वरमाला डालने पर बज रहे गीत सिया रघुवर कोमल कमल नयन को पहनाओ जयमाला ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। महोत्सव के अंतिम दिन जन सैलाब उमड़ पड़ा। सात फेरे लेकर दस जोड़ों ने दांपत्य जीवन की शुरूआत किया। विवाह की पूरी प्रक्रिया आकर्षण का केंद्र रही। इधर आये हुए बारातियों ने बैण्ड बाजा व डीजे पर नाचे।

एक बारात की भीड़ नही बल्कि 10 बारातो की भीड़ पर सजे हुए 10 दूल्हे व दुल्हन पर लोगों की निगाहें टिकी रहीं। उपहार स्वरूप सभी जोड़ों को बेड, अलमारी, रजाई गद्दा, तकिया, टंकी सहित सभी बर्तन, बिछिया, सिंगार का पूरा समान, शाल, साड़ी सहित अन्य कई सामान भेंट किये गए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल के अलावा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, कानपुर-बुदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, अखिलेश बाजपेयी, डॉ. वीके साहू, ने सभी बेटियों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की व्यवस्था में अक्कू पाण्डेय, रामदास सचान, सोमदत्त पाण्डेय, अमर किशोर, जितेन्द्र सोनी, राकेश यादव, प्रमोद सचान, राजनरायन सचान आदि लगे रहे।

Azra News

Azra News

Next Story