सुंदर सजावट, व भव्य रंगारंग कार्यक्रमों से यादगार बन गया माहौल

सीपीएस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया रजत जयंती समारोह

- सुंदर सजावट, व भव्य रंगारंग कार्यक्रमों से यादगार बन गया माहौल

फोटो परिचय- रजत जयंती समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

फतेहपुर। शहर के स्थानीय चित्रांश नगर स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापना के 25 साल पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण की सुन्दर सजावट, लाइटों, झालरों की जगमगाहट व भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल यादगार बन गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम (एफआर) अविनाश त्रिपाठी, एडीजे मोहम्मद अहमद खान, एडीजे अनिल कुमार, एडीजे विनोद कुमार चौरसिया, एडीजे विनय कुमार तिवारी, एडीजे प्रमोद कुमार गंगवार, एडीजे अखिलेश कुमार पाण्डेय, एडीजे (सचिव) नित्या पाण्डेय, सीजेएम राज बाबू, एएसपी विजय शंकर मिश्रा, एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी, सिविल जज महेंद्र सिंह पासवान, एसीजेएम रूमा गुप्ता,

एसीजेएम अनुपम कुशवाहा, एसीजेएम भावना साहू, एसीजेएम अंकिता, एसीजेएम श्वेता, सीओ नगर वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव, एसएचओ संगीता सिंह, कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, प्रसिद्ध बांसुरी वादक पीटी चैतन्य जोशी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से किया गया। मुख्य व अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर इंजी. प्राची श्रीवास्तव व प्रधानाचार्या डॉ. पद्मालया दास चौधरी, बिंदकी सीपीएस ब्रांच के प्रधानाचार्य नितिन तिवारी, बकेवर सीपीएस ब्रांच की प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा,

सीपीएस (यूपी बोर्ड) आशुतोष पाण्डेय द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया। स्वागत गीत के उपरांत स्कूल गीत, स्नेहांजलि सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रमों की श्रृंखला में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर अधारित नाटक, नमामि गंगे स्वच्छता अभियान पर अधारित लघु नाटिका, चंद्रयान-3 की सफलता पर आधारित कार्यक्रम ने जमकर तालियां बटोरीं। जंगल सफारी, महफ़िल-ए-कव्वाली, तू है शक्ति डांस, मिले सुर मेरा तुम्हारा, पूर्वी बनाम पश्चिमी नृत्य तक्षक (फ्यूजन), लयबद्ध योग, अद्भुत भारत के अतुलनीय रत्न जैसे एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से विद्यालय प्रांगण तालियों की गडगड़ाहट से गुंजायमान हो उठा।

डीएम ने विद्यालय पत्रिका का विमोचन भी किया गया। एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म आरंभ आ-सागा का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद भूत पूर्व सम्मानित शिक्षक, शिक्षिकाओं व अन्य स्टॉफ सदस्यों को विद्यालय के प्रति समर्पण भावना सराहनीय कार्यों की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्यामा कुमारी, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, रेखा श्रीवस्तव, अरविन्द सिंह, नीलम सिंह, अनुराधा श्रीवास्तव, प्रखर सिंह, विद्यालय प्रशासक लालजी श्रीवास्तव, विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस रीना शुक्ला, नीता मिश्रा के अलावा बिंदकी बकेवर तीनों ब्रांचों के शिक्षक, प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, विद्यालय के ऑफिस स्टॉफ का भी साथ रहा।

Azra News

Azra News

Next Story