भावी पीढ़ी का भविष्य नवाचार व तकनीक शिक्षा पर आधारित: असीम अरूण

भावी पीढ़ी का भविष्य नवाचार व तकनीक शिक्षा पर आधारित: असीम अरूण

- राज्यमंत्री ने सहभागिता कार्यक्रम का उद्घाटन कर योजनाओं का किया बखान

- प्रदर्शनी का अवलोकन कर डा. अंबेडकर व महात्मा बुद्ध की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण

- जय प्रकाश नारायण विद्यालय खासमऊ के मेधावी पांच छात्रों को किया सम्मानित

फोटो परिचय- (2) प्रदर्शनी का अवलोकन करते राज्यमंत्री असीम अरूण व साथ में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति।

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के राज्यमंत्री असीम अरूण ने कहा कि भावी पीढ़ी का भविष्य नवाचार व तकनीक शिक्षा पर आधारित है। जिसके पास नवाचार का भण्डारण है आने वाला समय उसी का है। राज्यमंत्री ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान भी किया। उन्होने प्रेक्षागृह में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। तत्पश्चात जय प्रकाश नारायण विद्यालय खासमऊ के मेधावी पांच छात्रों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सर्वप्रथम राज्यमंत्री असीम अरूण ने जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी, खागा विधायक कृष्णा पासवान, जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के साथ अंबेडकर पार्क में स्थापित भारत रत्न डा0 भीमराव अंबेडकर जी एवं महात्मा बुद्ध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात प्रेक्षागृह में विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया और प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकन किया। अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर स्व. जय प्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जय प्रकाश नारायण विद्यालय खासमऊ खागा के बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले पांच छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यह जनपद पौराणिक, आध्यात्मिक, ऐतिहासिक, वीर गाथा आदि के लिए जाना जाता है। सरकार में दबे, कुचले, शोषित समाज के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। वर्ष 2014 से काफी प्रयासों से फतेहपुर का दिन प्रतिदिन विकास हो रहा है। जिसका परिवर्तन स्पष्ट धरातल पर दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष डिक्की कुंवर शशांक, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) शालिनी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित देवराज धाकड़े, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं छात्र-छात्राओं सहित उद्यमी उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story