आवास मिलते ही लाभार्थियों के खिल उठे चेहरे

आवास मिलते ही लाभार्थियों के खिल उठे चेहरे

- केंद्रीय राज्यमंत्री ने भूमि पूजन के बाद वितरित किये प्रमाण पत्र

फोटो परिचय- लाभार्थी महिला को आवास का स्वीकृत पत्र सौंपतीं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत गरीबो को दिए जाने वाले आवासों का मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा भूमि पूजन के बाद प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने इसे इसे केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन वाली वाली सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया।

रविवार को शहर के भिटौरा रोड स्थित अटल बिहारी पार्क में लाभार्थियों के मकानों का भूमिपूजन व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा हवन पूजन के बाद लाभार्थियों को आवास योजना का प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होने केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार का विकास बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी गरीबो को आवास उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है। जिसके तहत केंद्र व प्रदेश सरकार के ज़रिए गरीबों को आवास उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर एडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह, अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप, नगर पालिका व डूडा कर्मी आदि रहे।

Azra News

Azra News

Next Story