आये दिन किसी न किसी बात को लेकर गाली-गलौज किए जाने व घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मुकदमा

जानलेवा हमला किए जाने की एसपी से शिकायत

फोटो परिचय- ग्रामीणों संग एसपी को शिकायती पत्र देने जाती पीड़िता।

फतेहपुर। आये दिन किसी न किसी बात को लेकर गाली-गलौज किए जाने व घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है।

सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम काशीदासपुर टीकरी गांव निवासी विमला देवी पत्नी रामभवन उर्फ झल्लर विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह मजदूरी करके अपने व अपने परिवार का जीविकोपार्जन करती है। गांव के किनारे वह अपना मकान का निर्माण करवा रही है। मकान के बगल के ही बिंदा, शिवराज, घूरेलाल आये दिन किसी न किसी बात को लेकर गाली-गलौज करते हैं। उसकी जमीन दबाकर मकान गिराने की धमकियां देते हैं। बताया कि चार जनवरी को वह मकान में मिट्टी कूट रही थी। पति रामभवन भी साथ थे। तभी बिंदा, शिवराज, घूरेलाल उसकी जमीन पर जबरदस्ती नींव खुदवाने लगे। जब उन्होने मना किया तो गाली-गलौज करने लगे। जब उसने थाने जाने की बात कही तो उक्त लोग कुल्हाड़ी, लोहे की राड लेकर उसके घर आ गये और पति को दौड़ा लिया। सभी लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। उसके मुंह में तमंचा लगाकर मार डालने की धमकी भी दी और भाग गये। जब वह थाने गई तो उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। उसके पति की हालत गंभीर है और सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसे मान-माल का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने एसपी से मुकदमा दर्ज करवाकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर राकेश कुमार, अनिल कुमार, रजनीश, श्यामेश्वर पाल, राकेश पाल, रामलखन पाल, शहीद खां, रामचंद्र, मो. जुबैर, वीरेंद्र कुमार, देशराज पाल, अंगन पाल, शेर मोहम्मद, राघवेंद्र कुमार, राम सिंह भी मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story