लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे ग्रामीण

फिरोजपुर कटरी पट्टा रद्द करो के नारे के साथ पद यात्रा रवाना

- लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे ग्रामीण

फोटो परिचय- पद यात्रा निकालकर लखनऊ जाते कटरी के किसान।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फिरोजपुर कटरी में कृषि योग्य भूमि पर बालू खनन का प्रस्तावित पट्टा, न करने व पूरी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्वान्ह ग्यारह बजे किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल पैदल यात्रा करते हुए लखनऊ के लिए रवाना हो गया। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर पट्टा प्रकिया के निरस्तीकरण, खनिज न्यास अनियमितता की मांग रखेगा।

पद यात्रा भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह राजू के नेतृत्व में बुंदेलखंड राष्ट्रीय समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, नीरज निषाद, प्रेम शंकर मिश्रा, राकेश निषाद, सिंघ बहादुर, सत्यम सिंह, सुरेश निषाद, दिलीप सिंह, आदित्य सिंह, सुमित सिंह, रामखेलावन के साथ सैकड़ो किसानों ने लख़नऊ के लिए कूच किया। इस दौरान श्री राजू ने कहा कि पतित पावनी मां गंगे के तट पर स्थित फिरोजपुर कटरी में बालू खनन के नाम पर हुए पट्टे को निरस्त करने की मांग किसानों द्वारा लगातार विगत तीन माह से हो रही है लेकिन खनन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से क्षुब्ध किसानों ने पूर्व घोषणा के अनुसार किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल आज मुख्यमंत्री से मिलने के लिये रवाना हुआ है। उन्होने कहा कि जिन अधिकारियों ने इस खनन पट्टे पर सहमति दी थी उन अधिकारियों ने इस विषय पर चिंतन ही नहीं किया जबकि इस जगह खनन होने से फतेहपुर-रायबरेली को जोड़ने वाले डलमऊ पुल को भी खतरा बढ़ जायेगा और भविष्य में डलमऊ पुल का क्षतिग्रस्त हो कर टूटना सुनिश्चित है। वही खनिज विभाग द्वारा पिछले साल देवरानार ग्राम सभा में किये गए पट्टे पर तय मानक से कई गुना अधिक खनन किया गया है। जिससे हजारों हेक्टेयर कटरी की कृषि भूमि भी खत्म होकर गंगा में समा गई। जिससे भूमिहीन किसानों के भूखों मरने की स्थिति बन गई है। इसलिए असहाय लाचार गरीब भूमिहीन किसान, मुख्यमंत्री से मिलकर पट्टा निरस्त करने व पिछली सरकार में जिन अधिकारियों ने खनन का प्रस्ताव तैयार किया था उनके खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की जाएगी।

Azra News

Azra News

Next Story