जिले में जल्द संगठन खड़ा कर समाज को करेंगे एकजुट: सगीर

जिले में जल्द संगठन खड़ा कर समाज को करेंगे एकजुट: सगीर

- सलमानी एकता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने की बैठक

फोटो परिचय- बैठक करते सलमानी समाज के लोग।

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सलमानी एकता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की एक बैठक शहर के नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में शामिल प्रदेश अध्यक्ष सगीर अहमद सलमानी ने कहा कि यह सोसाइटी कौशांबी सहित अन्य जनपदों मंे कार्य कर रही है। समाज के गरीब व पिछड़े तबके के लोगों का सहारा बनी है। जल्द ही फतेहपुर जिले में भी संगठन को खड़ा करके समाज को एकजुट किया जायेगा।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आये प्रदेश अध्यक्ष सगीर अहमद सलमानी समेत अन्य पदाधिकारियों का सलमानी समाज के लोगों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात समाज के लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की का रास्ता शिक्षा से होकर गुजरता है। इसलिए अपने-अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से अवश्य जोड़ें। उन्होने कहा कि समाज को एकजुट करने व उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने के उद्देश्य से ही सलमानी एकता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया है। यह संस्था प्रदेश के कई जिलों में चल रही है। जल्द ही फतेहपुर जिले में भी इसकी कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। जिससे समाज के लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराने के साथ-साथ पर्वों के दौरान उनके घरों तक सहायता भी पहुंचाई जा सके। उन्होने समाज के लोगों का आहवान किया कि एकजुटता बनाये रखें और हमेशा एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े हों। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अनवर सलमानी, रशीद सलमानी, सलमानी नवाब मलिक, मो. शमशाद सलमानी, शब्बीर सलमानी, हनीफ सलमानी सहित समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story