21 को जिले आयेंगे योगीराज शक्तिपुत्र महाराज: रमेश चंद्र

21 को जिले आयेंगे योगीराज शक्तिपुत्र महाराज: रमेश चंद्र

- 22 व 23 नवंबर को भदबा गांव में शिष्यों व भक्तों को देंगे आशीर्वाद

फोटो परिचय- (2) पत्रकारों से बातचीत करते केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज फतेहपुर। धर्म सम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र जी महाराज 20 नवंबर को अपने सिद्धाश्रम धाम से वाहनों के जरिये निकलेंगे। 21 नवंबर को जिले की सीमा में प्रवेश कर मलवां विकास खंड के भदबा गांव पहुंचेंगे। जहां 22 व 23 नवंबर को ग्रामीणों के साथ-साथ शिष्यों व भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर जनसंपर्क एवं ग्राम संवाद करेंगे।

यह बात बुधवार को केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने बताया कि भगवती मानव कल्याण संगठन एक अखिल भारतीय रजिस्टर्ड जन कल्याणकारी आध्यात्मिक संगठन है। जिससे देश के करोड़ो लोग जुड़े हुए हैं। संगठन समाज में आपसी भाईचारा बनाने व नशे, मांस से मुक्त परोपकारी, पुरूषार्थी, चरित्रवान एवं चेतनावान समाज के निर्माण के साथ ही जाति भेद, छुआछूत, साम्प्रदायिकता आदि सामाजिक बुराईयो को दूर करके सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय को एक सूत्र में पिरोता है। उन्होने बताया कि सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक युग चेतना पुरूष सदगुरूदेव परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज का

आशीर्वाद जिले के लोगों को मिलेगा। वह 20 नवंबर को सिद्धाश्रम धाम से कुछ वाहनों के काफिले के साथ निकलेंगे और चित्रकूट होते हुए 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेंगे। औगासी यमुना ब्रिज से सुबह दस बजे गाजीपुर पहुंचेंगे। जहां से चुरियानी होते हुए दोपहर बारह बजे फतेहपुर शहर में प्रवेश करेंगे। शहर के राधानगर, वर्मा चौराहा, ज्वालागंज, बाकरगंज, आबूनगर होते हुए अल्लीपुर मोड़ से होकर भदबा गांव पहुंचेंगे। अगले दिन 22 व 23 नवंबर को प्रातः सात बजे ग्राम संवाद करके शिष्यों व भक्तों को आशीर्वाद देंगे। श्री मिश्रा ने बताया कि 24 नवंबर को प्रातः सात बजे गुरूदेव ग्राम भदबा से बाईपास होते हुए खागा से प्रयागराज होकर सिद्धाश्रम धाम को प्रस्थान करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, कानपुर जिलाध्यक्ष योगेंद्र तिवारी, जिलाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, अवधेश गुप्ता, गायत्री चौहान, रत्ना सिंह चौहान, गंगासागर कुशवाहा, निर्भय सिंह भदौरिया भी उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story