कर्तव्य निर्वाह में एएनएमों ने निभाई जिम्मेदारी, सीएचओ रहे नदारत - सीएचओ टीकाकरण में भी नहीं निभाते अपनी जिम्मेदारी

कर्तव्य निर्वाह में एएनएमों ने निभाई जिम्मेदारी, सीएचओ रहे नदारत

- सीएचओ टीकाकरण में भी नहीं निभाते अपनी जिम्मेदारी

फोटो परिचय- बच्चे को टीका लगाती एएनएम।

फतेहपुर। चाहे जो हो, जिम्मेदारी से काम करने वाले काम करते हैं और लापरवाह व्यक्ति लापरवाही ही बरतते हैं। कुछ ऐसा ही हाल शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहुआ के अंतर्गत आने वाले सुल्तानपुर, बहुआ, अब्दुलगनीपुर, मकदूमपुर, फुलवामऊ, कुड़वारी, फुलुरुआ, नहरखोर, चकमीरापुर, ककरार, अल्लीपुर, अब्दुलगनीपुर, मेवली पवारनपुर सहित 21 अलग अलग गांवों में टीकाकरण के कार्य में देखने को मिला। जहां अधिकतर एएनएम तो मौजूद रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी से करती रहीं। जबकि अधिकतर सीएचओ नदारत रहे।

जानकारी के अनुसार 0 से 5 वर्ष के शिशुओं सहित गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने की जिम्मेदारी एएनएम को सौंपी गयी है और इस जिम्मेदारी को वो निभा रही हैं। साथ में सीएचओ की भी ड्यूटी रहती है लेकिन सीएचओ अपनी ड्यूटी में कम ही उपस्थित रहते हैं, बल्कि यह कहा जाये कि अधिकतर सीएचओ ड्यूटी से नदारत रहते हैं तो शायद गलत न होगा। सूत्रों की माने तो तो सीएचओ की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सेटिंग गेटिंग रहती है। जिसके चलते उनको ड्यूटी और अपनी जिम्मेदारी निभाने का एहसास भी नहीं होता है। हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के अलावा अभियान के अन्तर्गत घर-घर जाकर भी टीकाकरण के कार्य को पूरा किया जाता है परन्तु एएनएम के साथ सीएचओ कम ही नज़र आते हैं। मात्र खानापूरी कर चलते बनते हैं। सूत्र बताते हैं कि किसी की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहुआ से तो किसी की मुख्यालय से सेटिंग रहती है। इसी सेटिंग के चलते हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टरों से भी सीएचओ नदारत रहते हैं।

Azra News

Azra News

Next Story