चेयरमैन ने जरूरतमंदों के बीच तारपोलिन का किया वितरण

चेयरमैन ने जरूरतमंदों के बीच तारपोलिन का किया वितरण

- डेंगू से बचाव की बांटी होम्योपैथिक दवा

फोटो परिचय- जरूरतमंदों को तारपोलिन वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन।

फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने हुसैनगंज के ग्राम लालीपुर में तारपोलिन वितरण एवं डेंगू बचाव जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत पंकज श्रीवास्तव ने लालीपुर व कांजीपुरवा के चिन्हित अतिजरूरतमंद 17 परिवार जिन्हें खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करना पड़ता है उन्हें तारपोलिन, साबुन व डेंगू बचाव औषधि प्रदान की। साथ ही शब्द छांव साहित्यिक संस्था के संयोजकत्व में आयोजित कवि सम्मेलन में उपस्थित सभी जनमानस को डॉ अनुराग द्वारा जल संरक्षण हेतु जागरूक करने के साथ साथ डेंगू से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की गई। संस्था के प्रमुख श्रवण कुमार पांडेय पथिक ने डॉ अनुराग को बैज अलंकृत कर प्रशस्ति पत्र व श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बिपिन बिहारी श्रीवास्तव, अमित तिवारी जिला मंत्री किसान मोर्चा, पूर्व प्रधान जमुना प्रसाद, आशीष पांडेय सहित गांव के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story