लोकसभा चुनाव का जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह जिले की कानून व्यवस्था को लेकर बेहद सतर्क हैं

डेढ़ दर्जन निरीक्षक व उपनिरीक्षक इधर से उधर

- एक उपनिरीक्षक का स्थानांतरण आदेश रद्द

फतेहपुर। लोकसभा चुनाव का जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह जिले की कानून व्यवस्था को लेकर बेहद सतर्क हैं। शनिवार की देर रात एक बार फिर एसपी की तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। जबकि जहानाबाद थाने के एक उपनिरीक्षक का हथगाम थाने में किया गया स्थानांतरण रद्द कर दिया गया।

एसपी उदय शंकर सिंह के आदेश के अनुपालन में पुलिस लाइन में तैनात रहे निरीक्षक राजेश कुमार को रिट सेल प्रभारी, निरीक्षक लाभ सिंह को अपराध शाखा (विवेचना इकाई) से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, बटेश्वर नाथ दुबे को प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई से निरीक्षक अपराध थाना कल्यानपुर, सुनील कुमार शुकल को अपराध शाखा विवेचना इकाई से प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई भेजा गया है। इसी तरह उपनिरीक्षक जीवेंद्र त्रिपाठी को पुलिस लाइन से थाना हथगाम, ब्रम्हदेव यादव को पुलिस लाइन से थाना हुसैनगंज, संजीव कटारिया को पुलिस लाइन से थाना असोथर, संजय सिंह को पुलिस लाइन से थाना मलवां, योगेश कुमार चतुर्वेदी को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना धाता, यशकरन सिंह को पुलिस लाइन से थाना बिंदकी, चिंतामणि यादव को पुलिस लाइन से थाना किशनपुर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आलोक कुमार तिवारी को धाता थाने से प्रभारी चौकी मुसाफा थाना बकेवर, उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा को प्रभारी चौकी मुसाफा से थाना कल्यानपुर, अखिलेश कुमार को कल्यानपुर थाने से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कल्यानपुर, गुलाब मौर्य को थाना कोतवाली नगर से प्रभारी अस्थाई चौकी सदर अस्पताल, बृजेश कुमार को थाना चांदपुर से थाना हुसैनगंज, महीप सिंह को थाना कोतवाली से थाना हथगाम, विजय कुमार त्रिवेदी को प्रभारी चौकी बहुआ थाना ललौली से प्रभारी चौकी देवरी बुजुर्ग थाना जाफरगंज व सुमित नारायण तिवारी को प्रभारी चौकी देवरी बुजुर्ग से प्रभारी चौकी बहुआ थाना ललौली भेजा गया है। उधर एसपी ने पूर्व में हथगाम थाने स्थानांतरित किए गए जहानाबाद थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह का स्थानांतरण निरस्त कर दिया है।

Azra News

Azra News

Next Story