सीएमओ ने पल्स पोलियो बूथ दिवस का किया शुभारंभ

सीएमओ ने पल्स पोलियो बूथ दिवस का किया शुभारंभ

- 0-5 वर्ष तक के बच्चों पिलाई जिंदगी की दो बूंद

- आज से 18 दिसंबर तक घर-घर चलेगा अभियान

फोटो परिचय- नवजात को पोलियो खुराक पिलाते सीएमओ।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। 0-5 वर्ष तक के बच्चों को अपंगता से दूर करने के लिए एक बार फिर पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत कर दी गई है। रविवार को जिला चिकित्सालय परिसर में मुख्य चिकित्साधिकारी ने फीता काटकर जहां बूथ दिवस का शुभारंभ किया वहीं 0-5 वर्ष तक के बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाई। कल (आज) से 18 दिसंबर तक घर-घर अभियान चलाकर बूथ दिवस के छूटे हुए बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जायेगी।

बूथ दिवस का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान पहले लगातार चलाया जाता था लेकिन कुछ वर्षों से कोरोना समेत अन्य महामारियों को ध्यान में रखते हुए इसे बंद कर दिया गया था। अब यह अभियान फिर से शुरू हो गया है। इसलिए सभी अभिभावक जागरूक बनें और 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक अवश्य पिलायें। जिससे उनके बच्चे अपंगता से दूर रह सके। उन्होने कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। उन्होने बूथ दिवस कार्यक्रम में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत दिया कि प्रत्येक बच्चे को पोलियो खुराक पिलाई जाये। जो बच्चे बूथ दिवस में दवा पीने से वंचित रह जायें तो कल (आज) से शुरू हो रहे घर-घर दस्तक अभियान में बच्चों को पोलियो खुराक से आच्छादित किया जाये। इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली न बरती जाये। उन्होने बताया कि चार बजे तक चले अभियान में 1280 बूथों के माध्यम से 437697 लछित बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का कार्य किया गया है। इसके लिए 42 ट्रांजिट टीमें लगाई गई हैं। सोमवार से शुरू हो रहे घर-घर दस्तक अभियान में 884 टीमें, 256 पर्यवेक्षक लगाये गये हैं। ईंट भट्टो एवं घुमंतू परिवार हेतु सचल टीमों की संख्या 39 है। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ए टीम, 18 दिसंबर से बी टीम घर-घर जाकर बूथों से छूटे बच्चों को दवा पिलायेंगे। अभियान हेतु प्राप्त वैक्सीन 548000 बीओपीवी है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें

Azra News

Azra News

Next Story