शिक्षक नेता ने रक्तदान कर मरीज की बचाई जान

शिक्षक नेता ने रक्तदान कर मरीज की बचाई जान

- परिजनों ने जताया आभार

फोटो परिचय- जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान करते शिक्षक नेता आलोक शुक्ला।

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ल शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराने के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाते हैं। बुधवार को उन्हें जानकारी मिली कि एक मरीज को रक्त की आवश्यकता है। वह तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और ओ पाजिटिव रक्तदान करके उसकी जान बचाने का कार्य किया। उनके इस कार्य की परिजनों ने जमकर प्रशंसा की।

बताते चलें कि शहर के तुराबअली का पुरवा शीतला नगर निवासी दिलीप कुमार बुधवार को छत से गिरकर घायल हो गये। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। रक्तस्त्राव अधिक हो जाने पर उनके शरीर में मात्र 6.9 प्रतिशत हीमोग्लोबिन बचा। डाक्टरों ने परिजनों से रक्त की आवश्यकता बताई। तभी शिक्षक नेता आलोक शुक्ला को इसकी जानकारी हुई। वह तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज का हालचाल लिया। इसके बाद उन्होने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। जिससे मरीज दिलीप कुमार को रक्त उपलब्ध हो सका। मरीज के परिजनों ने शिक्षक नेता का आभार जताया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। इसलिए सभी लोगों को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होने बताया कि वह नौ बार रक्तदान कर चुके हैं और आगे भी वह रक्तदान करके लोगों का जीवन बचाने का प्रयास करते रहेंगे। उन्होने मरीज दिलीप कुमार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की।

Azra News

Azra News

Next Story