फतेहपुर में मां-बेटी समेत तीन की जलकर मौत

फतेहपुर में मां-बेटी समेत तीन की जलकर मौत

- खाना बनाते समय हुआ हादसा

फोटो परिचय-

मो. जर्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव में रविवार की सुबह उस वक्त दिल को दहला देने वाला हादसा हो गया जब खाना बनाते समय आग लग जाने से मां-बेटी व बेटा बुरी तरह झुलसा गये। तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जिनकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। कानपुर पहुंचते ही तीनों ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खटौली गांव निवासी उमेश कुमार विश्वकर्मा की पत्नी अलका (32) गैस-चूल्हे पर खाना बना रही थी। वहीं पास में पुत्री परी (3) व पुत्र गौरव (5) खेल रहे थे। तभी अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में मां-बेटी व बेटा आ गये। जिससे तीनों बुरी तरह झुलस गये। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी इंद्रजीत साहू तत्काल मौके पर पहुंचा और हादसा देखकर उसकी रूह कांप गई। तत्काल उसने अन्य लोगों को बुलाकर मां-बेटी व बेटा के शरीर में लगी आग को बुझाया और उन्हें लेकर सरकारी एंबुलंेस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि रास्ते में गौरव ने दम तोड़ दिया था जबकि परी की हैलट में उपचार दौरान मौत हो गई। वहीं मां की उर्सला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। उधर तीनों शवों को वापस जनपद लाया गया। उधर तीन लोगों की मौत से परिवारीजनों के बीच कोहराम मच गया। उधर घटना से गांव में ही सन्नाटा पसर गया।

Azra News

Azra News

Next Story