स्वीप आइकान ने ई-रिक्शा समेत कार्यालयों में लगाए जागरूकता स्टीकरस्वीप आइकान ने ई-रिक्शा समेत कार्यालयों में लगाए जागरूकता स्टीकर

आरजी चिल्ड्रेन अकादमी में चला मतदाता जागरूकता अभियान

- स्वीप आइकान ने ई-रिक्शा समेत कार्यालयों में लगाए जागरूकता स्टीकरस्वीप आइकान ने ई-रिक्शा समेत कार्यालयों में लगाए जागरूकता स्टीकर

फोटो परिचय- आटो में जागरूकता स्टीकर चस्पा करते स्वीप आइकान।

फतेहपुर। स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रातः 8 बजे आरजी चिल्ड्रेंस अकादमी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वीप सह नोडल/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव उपस्थित रहे। विद्यालय में डॉ अनुराग ने बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया एवं सभी नागरिकों, वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया। सी-विजिल एप व फतेहपुर का नाम दो बार लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने के बारे में भी जानकारी दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।

विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आपका वोट आपकी पहचान विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं राधा सिंह, सृष्टि वर्मा, अद्रीविका, अंशिका राजपूत, आग्नेय पांडेय, अंजलि, अभिषेक अग्रहरि को बीएसए ने प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक संजीव गुप्ता ने बीएसए व स्वीप आइकॉन को प्रतीक चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया तत्पश्चात अभियान को गति देते हुए स्टीकर्स लगाओ मतदाता जगाओ अभियान के तहत स्वीप सह नोडल पंकज यादव व स्वीप आइकॉन के नेतृत्व में ई रिक्शा व कार्यालयों में स्टीकर्स भी लगाए गए। साथ ही समाजसेवी महेंद्र शुक्ल के सहयोग से देवीगंज क्षेत्र में ई रिक्शा व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन ने टीबी अस्पताल में स्टीकर्स लगाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुनीता गुप्ता, उप प्रधानाचार्या सीमा बाजपेयी व शिक्षिका अनिता मिश्रा, श्रद्धा वर्मा सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख व अजीत सिंह सचिव इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।

Azra News

Azra News

Next Story