हैदराबाद में बीआरएस एमएलसी के परिसरों पर तलाशी लेने के बाद शुक्रवार को ईडी ने कविता को पहले हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद कविता को लेकर देर रात दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय लाया गया।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं। इस दौरान अदालत से ईडी ने कहा कि कविता के खिलाफ पर्याप्त सबूत और गवाहों के बयान हैं। वहीं, बीआरएस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया।

इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद कविता को दिल्ली लाया गया, जहां उनसे दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी। इसे पूरे मामले को लेकर ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, डॉक्टरों की एक टीम ईडी कार्यालय पहुंची है। बताया जा रहा है कि कविता की मेडिकल जांच की गई है।

बीआरएस एमएलसी के कविता के वकील विक्रम चौधरी ने कहा, ' कविता की गिरफ्तारी दिखाती है कि कैसे शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तार-तार करके रख दिया, जिसमें हमें सुरक्षा दी गई थी।'

हैदराबाद में बीआरएस एमएलसी के परिसरों पर तलाशी लेने के बाद शुक्रवार को ईडी ने कविता को पहले हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद कविता को लेकर ईडी की टीम दिल्ली रवाना हो गई थी। देर रात उन्हें दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय लाया गया। ईडी के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी कविता से दिल्ली में पूछताछ करेंगे। बीआरएस नेता टी हरीश राव ने बताया कि पार्टी ईडी की कार्रवाई के विरोध में शनिवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेगी।

एनवी सुभाष का हमला

भाजपा नेता एनवी सुभाष ने कहा, 'पिछले 10 साल में केसीआर का परिवार कई घोटालों में शामिल रहा है। दिल्ली शराब मामले में सबूत मिलने के बाद कविता को गिरफ्तार कर लिया गया था। अगर वह दोषी नहीं हैं, तो विरोध प्रदर्शन (बीआरएस द्वारा) क्यों। उन्हें साफ बाहर आने दो।'

भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार: तरुण चुघ

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, 'पिछले डेढ़ साल से उन्हें बुलाया जा रहा था। देश का संविधान बड़ा है या वंश बड़ा? हमारी सरकार की प्रतिबद्धता भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की है। जो कोई चोरी करेगा, उसे सजा मिलेगी चाहे वह कोई भी हो।'

Azra News

Azra News

Next Story