केंद्रीय राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते आचार्यकुलम् संस्थान के पदाधिकारी।

सनातन धर्म के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री से मांगी भूमि

फोटो परिचय- केंद्रीय राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते आचार्यकुलम् संस्थान के पदाधिकारी।

फतेहपुर। सनातन धर्म जनजागरण एवं जनमानस को वैदिक संस्कारों से जोड़ने के निमित्त संस्कारशाला के लिए भूमि व भवन निर्माण आवंटन के लिए आचार्यकुलम् संस्थान ने जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को एक ज्ञापन सौंपा।

आचार्यकुलम् संस्थान के संस्थापक आचार्य विनोद शुक्ल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग प्रेक्षागृह पहुंचे। जहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को ज्ञापन सौंपकर बताया कि संस्थान द्वारा क्षेत्र में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए संस्कारशाला के स्थापन द्वारा वाचनालय, पुस्तकालय, पौरोहित्य कर्म प्रशिक्षण स्थल एवं संतों के निवास के लिए अतिथि गृह सहित विभिन्न धार्मिक आयोजनों के लिए सत्संग भवन आदि के निर्माण हेतु भूमि आवंटन अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए आपका सहयोग जनपद के धार्मिक एवं आध्यात्मिक उत्थान के लिए वांछित है। मांग किया कि जनपदवासियों के कल्याणार्थ शीघ्र ही भूमि व भवन के आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाये। इस मौके पर आचार्य देवी प्रसाद त्रिपाठी, आचार्य प्रदीप तिवारी, रामानाथ द्विवेदी, राज किशोर द्विवेदी, आचार्य आदित्य तिवारी, पं. बिंदा प्रसाद, देवेंद्र कुमार, गया प्रसाद शास्त्री, आचार्य देवी प्रसाद त्रिपाठी, अशोक कुमार बाजपेई, राकेश कुमार त्रिवेदी, चंद्रिका प्रसाद शुक्ल, राम गोपाल त्रिवेदी, पंकज शुक्ला भी मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story