कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

अपात्रों को पीएम आवास दिये जाने का आरोप

फोटो परिचय-) कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

फतेहपुर। विजयीपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत गुरूवल में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पात्रों को आवास दिलाये जाने की मांग की गई।

डीएम को दिये गये शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्रों से आवेदन मांगे गये थे। जब सूची प्रकाशित हुई तो उससे 28 पात्र व्यक्तियों के नाम बिना जांच किए प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी द्वारा अनियमितता के चलते हटा दिये गये हैं। पात्र व्यक्तियों से अनुचित ढंग से दस हजार रूपये एडवांस की मांग प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी मनीष सोनकर, पंचायत सहायक कुलदीप सिंह, पंचायत मिश्र श्याम बाबू तिवारी ने किया। मांग पूरी न होने पर पात्रों के नाम हटाकर अपात्रों के नाम सूची में दर्ज करा दिये। मांग किया कि जारी सूची को निरस्त करते हुए पात्रों के नाम सूची में शामिल कराये जायें। इस धांधली में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। इस मौके पर लक्ष्मी देवी, लवकुश कुमार, संतोष, रज्जन कुमार, मेवालाल, राम सुमेर, माया देवी, गायत्री, लक्ष्मी देवी, राजकुमार भी मौजूद रहे।

Azra News

Azra News

Next Story