झांसी में एक फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर तरुण सक्सेना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव के पास से 5 पेज का एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें कंपनी के सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. यूपी के झांसी में एक फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव के पास से 5 पेज का एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उसने बताया है कि पिछले दो महीनो से कंपनी के अधिकारी उस पर रिकवरी टारगेट पूरा करने का दबाव डाल रहे थे. टारगेट पूरा न होने पर वेतन काटने की धमकी दे रहे थे. इन सबसे तंग होकर सुसाइड करने का फैसला किया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगे भेज दिया है.थाना क्षेत्र के गुमनावरा पिछोर के रहने वाले 42 वर्षीय तरुण सक्सेना एक फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. उनकी एक बेटी और एक बेटा है. पिता मेडिकल कॉलेज के रिटायर्ड क्लर्क हैं. आज सुबह जब घर पर काम करने के लिए नौकरानी आई तो उसने एक कमरे में तरुण को फांसी पर लटका देखा पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे थे.
नौकरानी ने शोर मचाते हुए परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे घरवालों ने जब कमरे के अंदर का मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए चीख-पुकार मच गई. फौरन पुलिस को खबर दी गई. घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.