ताइक्वांडो एसोसिएशन की नवीन कमेटी घोषित
– किशन मेहरोत्रा चेयरमैन व राजकुमार बने महासचिव
फोटो परिचय- (4) एसोसिएशन की नवीन कमेटी के पदाधिकारी।
फतेहपुर। ताइक्वांडो एसोसिशियन ऑफ फतेहपुर की बैठक नीलकंठ पैलेस पटेलनगर में आहूत की गई। बैठक में विगत वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो जाने की दिशा में नवीनतम कमेटी का गठन व मनोनयन किया गया।
ताइक्वांडो एसोशिसियन ऑफ फतेहपुर के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा, महासचिव राजकुमार, उपाध्याक्ष प्रखर शुक्ला, कोषाध्यक्ष रिया, संयुक्त सचिव भारत वर्मा, संयुक्त सचिव शिव कुमार, कार्यकारणी सदस्य रिचा राजपूत, दिव्यांशु पटेल, अनिकेत मेहरोत्रा को पुष्पहार पहनाकर स्वागत कर मनोनित किया गया। चेयरमैन किशन मेहरोत्रा ने कहा कि शीघ्र ही ताइक्वांडो एसोशिसियन ऑफ़ फतेहपुर का रजिस्ट्रेशन कोष हेतु बैंक खाता आवंटित किया जायेगा। महासचिव राजकुमार ने कहा कि शीघ्र ही संगठन को विस्तारित करेंगे। उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला ने कहा कि खेल विस्तार की योजना विस्तारित करेंगे।