दिल्ली: नांगलोई में शराब सप्लायर ने पुलिस कॉन्स्टेबल को गाड़ी से टक्कर मारी , सिपाही की मौत आरोपी फरार

दिल्ली: नांगलोई में शराब सप्लायर ने पुलिस कॉन्स्टेबल को कार से कुचला, सिपाही की मौत और आरोपी फरार पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है, लेकिन कार से शराब बरामद नहीं हुई है. वहीं कार चालक फरार हो गया है. वारदात रात करीब 3 बजे की है. मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुंचे हुए हैं और घटना की जांच में जुटे हुए हैं.
दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को शराब सप्लाई करने वाले सप्लायर ने कार से मार दिया है. इस घटना में कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है. मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई जो नांगलोई थाने में तैनात था.
सिपाही संदीप को जानकारी मिली थी कि शराब सप्लायर की कार आ रही है, तभी उसकी कार को रुकने इशारा किया. सप्लायर ने रूकने की बजाय कांस्टेबल को टक्कर मार दी और कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है, लेकिन कार से अभी तक शराब बरामद नहीं हुई है. वहीं कार चालक भी फरार हो गया है. वारदात रात करीब 3 बजे की है. मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी ने पहुँच कर घटना की जांच में जुट गए हैं. फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *