नकली नोटों के सौदागर का क्या-क्या है इंटरनेशनल कनेक्शन? तलाशने कुशीनगर पहुंची NIA की टीम

NIA Team Action: नकली नोटों के सौदागर का क्या-क्या है इंटरनेशनल कनेक्शन? तलाशने कुशीनगर पहुंची NIA की टीम कुशीनगर में एनआईए की टीम का एक्शन चल रहा है। तीन सदस्यीय एनआईए टीम जाली नोट के कारोबार का इंटरनेशनल कनेक्शन खंगालने कुशीनगर पहुंची है। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के घटनास्थल का जायजा भी लिया गया है। इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे तक हो रहे हैं। कई सफेदपोश भी निशाने पर
Highilights
* कुशीनगर में एनआईए की टीम ने जाली नोट मामले में किया है एक्शन
* जाली नोट के इंटरनेशनल कनेक्शन की जानकारी जुटाने में लगी टीम
* नेपाल तक के कनेक्शन को जुटाने में जुटी टीम, लिया जा रहा है जायजा
मुकेश पटेल, कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में जाली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के तह तक पहुंचने की कवायद में जुटी तीन सदस्यीय एनआईए की टीम तमकुहीराज कस्बा पहुंची। टीम के एक सदस्य थाने नहीं आकर घटना की वास्तविक जानकारी के लिए क्षेत्र में निकल गए। जबकि, एनआईए के दो सदस्य थाने पहुंच कर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक पूछताछ एवं जानकारी जुटाई। कुशीनगर जिले में नकली नोटों के सौदागरों की अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और उनकी कुंडली को खंगालने की कोशिश हो रही है।
एनआईए की तीन सदस्यीय टीम तमकुहीराज थाना क्षेत्र के घटना स्थल का जायजा लिया। रविवार को थाना तमकुहीराज पहुंचकर चार घंटे तक पकड़े गए लोगों का आपराधिक पृष्ठभूमि की कुरेदी। सभी जांच-पड़ताल को अति गोपनीय रखा गया। सूत्रों की माने तो जांच में कई आश्चर्यचकित करने वाले तथ्य भी सामने आ रहे है। फिलहाल जांच एजेंसियों की पैनी निगाह नकली करेंसी मुख्य जद में लेकर काम कर रही है।
नेपाल कनेक्शन की जांच जारी
रविवार को तमकुहीराज थाने पहुंची एनआईए की टीम ने जाली करेंसी एवं अवैध हथियार के मामले में नेपाल कनेक्शन को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। दो दिन पूर्व कस्बा पहुंची एटीएस की टीम ने घटना को लेकर जांच-पड़ताल की और इसके बाद वापस चली गई। घटना में विदेशी कनेक्शन को लेकर जांच में जुटी एनआईए की टीम क्षेत्र में सक्रिय हो गई है।
एनआईए टीम तमकुही राज थाने पहुंच कर घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी संबंधित पुलिस अधिकारियों से रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक लिया। इस दौरान उन्होंने घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं से जानकारी एसओ और सीओ से लेकर शाम को अपने निजी वाहन से वापस चली गई।
एनआईए की रडार में कुछ सफेदपोश भी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनआईए टीम के एक सदस्य थाने नहीं आकर घटना की जांच पड़ताल को लेकर क्षेत्र में है। जानकारों की माने तो एनआईए की टीम की रडार पर क्षेत्र के कुछ गणमान्य सफेदपोश शामिल है। इनका नेटवर्क देश विरोधी कार्यों में शामिल लोगों से है। एनआइए टीम की जांच से वैसे लोग बेनकाब साबित होकर सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *