पेंटिंग में शंभवी व भाषण प्रतियोगिता में पूजा ने हासिल किया प्रथम स्थान

मां चंद्ररानी गुप्ता इंटर कालेज में हुई संगोष्ठी
– पेंटिंग में शंभवी व भाषण प्रतियोगिता में पूजा ने हासिल किया प्रथम स्थान
फोटो परिचय- संगोष्ठी में मंचासीन अतिथि व अन्य।
फतेहपुर। शनिवार को काकोरी ट्रेन एक्शन कांड के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चाइल्ड हेल्पलाइन व न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के सहयोग से मां चन्द्रानी गुप्ता इंटर कालेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एक मां एक पेड़ कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी ऋषांत कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के सदस्य/मजिस्ट्रेट रामकृष्ण पांडेय सदस्य/मजिस्ट्रेट अपर्णा पांडेय मुख्य वक्ता के रूप मे विद्यालय की प्रबंधक सुमन प्रकाश गुप्ता रही। मां चांदनी गुप्ता इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता कराई गई जिसमें पेंटिंग में प्रथम स्थान शंभवी श्रीवास्तव, दूसरा स्थान राधा यादव, तीसरा स्थान सुमित कुमार का रहा। इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा पांडेय एवं दूसरा स्थान शिवांश श्रीवास्तव का रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन अंकित जायसवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्या प्रियंका गुप्ता, विकास गुप्ता, शिवम अग्रहरि, सुनीता द्विवेदी, मोहिनी साहू व विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *