मंदिर मैदान में इंटरलाकिंग कराए जाने की मांग
फोटो परिचय- (5) चेयरमैन को ज्ञापन सौंपते समिति के पदाधिकारी।
फतेहपुर। श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति ने मंदिर परिसर के मैदान को ऊंचा करके इंटरलाकिंग कराए जाने की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य को एक ज्ञापन सौंपा
समिति के अध्यक्ष आचार्य विमलाकांत त्रिपाठी व महामंत्री डा. अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में पदाधिकारी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य से मिले। तत्पश्चात उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि बारिश का मौसम चल रहा है। जिसके चलते श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर के मैदान में जलभराव की स्थिति हो जाती है। जिससे यहां आने वाले भक्तों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस मैदान को दो फिट ऊंचा करवाकर इंटरलाकिंग करवाई जाए। जिससे भक्तों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और जलभराव की समस्या भी समाप्त हो जाए। समस्या सुनने के बाद चेयरमैन ने समिति को आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां इंटरलाकिंग करवाई जाएगी। इस मौके पर सुरेश श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव व चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।