हमीरपुर। जिले में GAIL India कंपनी ने अब 100 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट लगाने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने पांच अरब रुपये की धनराशि का निवेश किया है। सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए जमीन भी चिह्नित कर दी गई है। पावर प्लांट लगने का रास्ता साफ होने से क्षेत्र के नौजवानों में खुश हैं। क्योंकि सोलर पावर प्लांट शुरू होने पर हजारों लोगों को नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
मौदहा क्षेत्र के भुलसी और बैजेमऊ के बीच 288 एकड़ जमीन पर GAIL India ने सोलर पावर प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए जमीन भी चिह्नित हो चुकी है। नेडा ने कंपनी के नाम भूमि भी हस्तांरित कर दी है।