राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास 100 भेड़ों की मौत, उद्घाटन समारोह के बचे खाने से विषाक्तता की आशंका

      लखनऊ: राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास 100 भेड़ों की मौत, उद्घाटन समारोह के बचे खाने से विषाक्तता की आशंका
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़— लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब 100 भेड़ों की मौत हो गई। गौरतलब है कि इसी स्थल का 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार उद्घाटन समारोह के दौरान बचा हुआ खाना कार्यक्रम के बाद खुले में फेंक दिया गया था। आशंका जताई जा रही है कि उसी फेंके गए खाने को खाने के बाद भेड़ों की हालत बिगड़ गई, जिससे उनकी मौत हो गई।
भेड़ चराने वाले व्यक्ति ने बताया कि जैसे ही भेड़ों ने फेंका हुआ खाना खाया, थोड़ी ही देर में वे चिल्लाने लगीं और तड़पने लगीं। इसके बाद एक-एक कर भेड़ें बेहोश होती गईं। सुबह तक आते-आते करीब 100 भेड़ों की मौत हो चुकी थी। मृत भेड़ों के शरीर अकड़ चुके थे।
सुबह पूरे इलाके में शोर मचने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत सरकारी मेडिकल टीम को बुलाया। पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा बची हुई भेड़ों का इलाज किया जा रहा है।
फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खाने में कोई जहरीला पदार्थ तो नहीं मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *