241 बच्चों को रेडक्रास चेयरमैन ने खिलाई होम्योपैथिक दवा

241 बच्चों को रेडक्रास चेयरमैन ने खिलाई होम्योपैथिक दवा
– स्वच्छता के प्रति सभी को किया जागरूक
फोटो परिचय- (11) बच्चों को होम्योपैथिक दवा खिलाते रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त संयोजकत्व में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रकोप से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि वितरण, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया गया।
डॉ अनुराग ने कम्पोजिट विद्यालय बक्सपुर के 90, कम्पोजिट विद्यालय मलाका के 95, बिरसा मुंडा सरस्वती संस्कार विद्यालय के 56 कुल 241 बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया गया। फिर डॉ अनुराग ने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु बताया। जिसमें भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धुलने, शुद्ध पानी का इस्तेमाल करने के लिए बताया। जल संरक्षण हेतु वाटर बेल लगाने, आरओ से व्यर्थ निकलने वाले पानी को एकत्र कर बर्तन व कपड़े धुलने में इस्तेमाल करने, पर्यावरण संरक्षण हेतु पॉलीथिन के प्रयोग को रोकने हेतु इकोब्रिक्स बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राधिका मिश्रा, कमलेश कुमार, आचार्य रामनारायण सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।

One Reply to “241 बच्चों को रेडक्रास चेयरमैन ने खिलाई होम्योपैथिक दवा”

  1. Latest, true, breaking & credible news and updates from Haryana, Gurugram, Gurugram Cyber City, Mewat, Sohna & Delhi, NCR. ‘Hariyana Vardaan’ is your trusted source for the latest news, insightful analysis & in-depth reporting. Our mission is to provide accurate, unbiased & timely news to our readers, giving them the information they need to stay connected with the world around them.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *