चंडीगढ़। Haryana में 3084 गांव और 660 वार्ड नशामुक्त घोषित कर दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने 41.66 प्रतिशत गांव तथा 39.74 प्रतिशत वार्डों के नशामुक्त होने का दावा किया है।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के किशोर और युवा नशे के चंगुल में फंस रहे हैं। तस्करी में भी इनका इस्तेमाल हो रहा है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं।