राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में मनाया व्यापार मंडल का 31 वां स्थापना दिवस
– व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठकें शुरू होने के बाद बंद हो गया व्यापारियों का शोषण: बृजेश
फोटो परिचय- (2) स्थापना दिवस समारोह में भाग लेते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
फतेहपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के 31 वें स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी संजय गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी व संचालन जिला महामंत्री रज्जन गुप्ता ने किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी ने कहा कि वर्तमान समय में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ एवं भामाशाह जयंती व पुरस्कार आयोजित होने का पूरा श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। उन्होंने कहा कि जब से व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठकों का आयोजन होना प्रारंभ हुआ है। व्यापारियों की समस्याओं का निदान व व्यापारियों का शोषण पूरी तरह से बंद हो गया है। मुख्यमंत्री द्वारा व्यापारी कल्याण दिवस घोषित होने से व्यापारी समाज योगी जी का सदैव के लिए ऋणी हो गया है। मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ने कहा कि वास्तव में व्यापारियों का हितैषी यदि कोई संगठन है तो वह है मात्र अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल है। संपूर्ण जनपद में व्यापक स्तर में सदस्यता अभियान चलाकर खासतौर से रेहड़ी पटरी दुकानदारों को संगठन के मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रज्जन गुप्ता ने कहा कि संदीप बंसल द्वारा लगातार 31 वर्षों से व्यापारी हितो और उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने काम किया है। अब कोई भी विभाग का कर्मचारी या अराजक तत्व किसी भी व्यापारी का शोषण नहीं कर पाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित धीरज कुमार ने कहा कि व्यापारी किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की
मजबूत रीढ होती है। जब जब इस देश में किसी तरह का संकट आया है तो व्यापारियों ने संकट का डटकर मुकाबला किया और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। इस मौके पर अजय गुप्ता, रंजना सिंह, मोबीना वारसी, मो. आसिफ एड, संजय जौहरी, सोनू गुप्ता, अनीस, शकील अकबर, मो मुकीम, मो समी अहमद ख़ां, दीपू सिंह, आमिर, मो अलीम, शशांक अग्निहोत्री, मंजू गुप्ता, बबलू राईन, आयुष गुप्ता, उमेश मौर्य एड, जय प्रताप सिंह, मो दिलशाद, सौम्य गुप्ता, शकील अहमद, जावेद खां, शैलेंद्र मौर्य रहे।